पशुपालन दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने गाय को कृमिनाशी दवा और गुड़ का कराया सेवन

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट।(28 अप्रैल )शनिवार को जिले सहित पूरे विश्व में पशुपालन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा भी ग्राम भटेरा में विभागीय अमले के साथ गौमाता को क्रमिनाशी दवा और गुड़ का सेवन कराया गया। ज्ञात हो कि पशु भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड है। इसी सिलसिले में पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 अप्रैल को समूचे विश्व में विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न शिविरों आदि का आयोजन कर पशुओं का उपचार तथा टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ उन्नत पशुपालन तकनीक के संबंध में भी पशुपालकों तथा कृषकों को जानकारी दी जाती है। इसी उपलक्ष्य में शहर के नजदीक ग्राम पंचायत भटेरा में नि: शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया । उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.प्रदीप कुमार अतुलकर तथा सिविल सर्जन डॉ. उमेश निरापुरे सहित पशुधन एवं कुकुट विकास निगम के कार्यपालिक अधिकारी डॉ. अरुण कुमार नेमा के निर्देशन में शिविर में पशु चिकित्सालय बालाघाट के प्रभारी डॉ. राजेश्वर सिंह नगपुरे अपने अमले के साथ उपस्थित रहे। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर की जानकारी देते हुए अतिरिक्त उप-संचालक डॉ. घनश्याम परते ने बताया कि शिविर में पशुओं का टीकाकरण, उपचार, क्रत्रिम गर्भाधान तथा उन्नत पशुपालन एवं डेयरी विकास की जानकारी दी गई। शिविर में पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी जे ए एल धुर्वे, जितेंद्र सिंगमारे, मुनेश चौधरी, प्रदीप मेश्राम, मोनिका ठाकरे, प्रीति बंबूरे, एवं विभागीय गौसेवक नवनीत हरिंखेड़े, शुभम लिल्हारे, प्रमोद लिल्हारे, संतोष नागपुरे, चंद्रकुमार मसकरे, शैलू भौंडे, आनंद डहाटे, मनोज लिल्हारे, चमारूलाल नागेंद्र का भी सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान सरपंच भोरसिंह मोहरे व उपसरपंच तेजलाल सुलझे एवं जन स्वास्थ्य रक्षक एलसी मोहरे मौजूद रहे।