नक्सल क्षेत्र में सोलर पैनल की समुचित सुविधा नही देने पर ठेकेदार के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट।(28 अप्रैल )कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व तिमाही में स्वीकृत किये गए विकास कार्यो की समीक्षा की। पूर्व में ऐसे क्षेत्रों में बैरक, वॉच टॉवर के अलावा सड़के, बिजली,तालाब और बाउंड्रीवाल स्वीकृत किये गए थे। पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री श्री अडमे ने बताया कि बैहर में 6 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से 10.40 किमी. लंबी स्वीकृत 4 सड़के पूर्ण हो चुकी है। साथ ही बाउंड्रीवाल और वॉच टॉवर के कार्य पूर्ण किये गए है। इसी तरह लांजी में 3 करोड़ 23 लाख रुपये की 3155 मी. की 7 सड़कें भी पूरी कर ली गई है। यहां 10 वॉच टॉवर पूरे किए गए है। पीआईयू के कार्यो के सम्बंध में एसपी श्री समीर सौरभ ने कार्य की प्रगति स्लो होने पर नक्सल एएसपी यादव को एक दिन में प्रोजेक्ट की वस्तुस्थिति के सम्बंध में रिपोर्ट बनाने के लिए निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। साथ ही कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने इस मामले में कमिश्नर को पत्र से अवगत कराने के निर्देश दिए है। इसके अलावा बिजली के सम्बंध में बम्हनी, दादर,सितापाला, टेमनी और देवरबेली में स्थापित किये गए सोलर पैनल के समुचित रूप से कार्य नही करने के मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा। बैठक में कान्हा बफर जोन उपसंचालक सुश्री अमिता केबी, एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री श्री दीपक उइके सहित निर्माण कार्यो के एसडीओ व उपयंत्री मौजूद रहे।

नक्सल क्षेत्र में बिजली के कार्यो की गति बढ़ी

एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री श्री उइके ने जानकारी प्रस्तुत की। जिसके अनुसार बिजली के कई कार्य पूर्ण किये गए है। ये कार्य खराब विद्युत कनेक्शन, केबल,नवीन विद्युतीकरण,नवीन फीडर आदि कार्य पूरे किए गए है। इसमें राशिमेटा में खराब विद्युत केबल को बदलकर ओव्हारहेड कंडक्टर स्थापित किया गया। इसी तरह केरिकोना में 11 केव्ही डाबरी फीडर का नवीन विद्युतीकरण, सोनटोला, धुर्री टोला , चिचरंगपुर, हर्राटोला हतबन में नवीन विद्युतीकरण के कार्य किये गए है। इसके अलावा वनग्राम कोकमा के 25 परिवारों को विद्युत सोलर पैनल लगाकर बिजली प्रदाय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *