अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनुसांगिक संगठनों के द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा बिहार शरीफ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः देव निकेतन,गौरक्षणी, भरावपर के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा उसके अनुसांगिक संगठनों के द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रियांशु प्रणीत तथा अग्रेसर नन्दलाल जी और सुधीर जी ने ध्यान,प्राणायाम तथा विभिन्न तरह के योग क्रियायों को बारीकियों से अवगत कराया। तथा शहर के 100 से अधिक भगिनी तथा बन्धुओ को योगा करना सिखाया।इस कार्यक्रम को संचालित करते हुए जिला कार्यवाह सी०ए० शिशु रंजन जी ने बताया कि संघ की शाखाओं पर प्रतिदिन योग कार्यक्रम होता है अगर योग सूक्ष्मता से सीखना हो तो दैनिक शाखा पर जाना बहुत जरूरी है।दैनिक शाखायें शरीर के साथ साथ चरित्र निर्माण की अत्यंत प्रभावी पाठशाला है जिसमे राष्ट्रभक्ति के साथ साथ व्यक्तित्व में भी उत्कृष्टता आती है।कार्यक्रम का समापन करते हुए शहर के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ० बालमुकुंद ने योग की महत्ता के बारे में सविस्तार चर्चा किया।इस कार्यक्रम के बाद सभी स्वयंसेवकों ने संघ की प्रार्थना की तथा सामुहिक अल्पाहार के साथ कार्यक्रम की विकिर हुई।इस अवसर पर अशोक कुमार, प्रिन्स पटेल,आनन्द,संजय, आशुतोष सरन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।