सीपी के आदेश पर पुलिस ने चलाया अत्तिक्रमण हटाओ अभियान

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी )
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर जंसा पुलिस जंसा बाजार में पटरी पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बृहद अभियान चलाया जिसके तहत उन्हें हटाया गया एवं कई अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अतिक्रमण की धारा में मुकदमा दर्ज किया इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया।अभियान के तहत जंसा चौकी प्रभारी ने लगभग आधा दर्जन दुकानो का चालान किया और व्यापारियों को सचेत किया कि सड़क की पटरी पर किसी भी कीमत पर अतिक्रमण न करें ।

Leave a Reply