कौआकोल। सावन की दूसरी सोमवारी को प्रखण्ड के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही प्रखण्ड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रही। प्रखण्ड के शिव पर्वत मंदिर रानीबाजार,महादेव मठ भोरमबाग,एकदण्ड महादेव सोखोदेवरा,बम्बेश्वर नाथ मंदिर सहित प्रमुख शिवालयों में शिव भक्तों ने व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और बेलपत्र चढ़ाया। सोमवारी को ले शिवालयों की साफ-सफाई तथा मंदिरों में साज-सज्जा भी विशेष ढंग की गई। वहीं प्रखण्ड क्षेत्र से हजारों लोग देवघर,वासुकीनाथ सहित अन्य शिव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर कांवर यात्रा को प्रस्थान किये।