विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन।

नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत सारथी ऑन व्हील को बीस सूत्री अध्यक्ष और चिकित्सा प्रभारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

समाज जागरण दीपक कुमार प्रखंड सवादाता छत्तरपुर

छतरपुर,पलामू (झारखंड) 12जुलाई2024:- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवारा मनाया जा रहा है। पखवारे के तहत जनसंख्या स्थिरता के प्रति जागरूकता लाने के बाबत छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जनसंख्या स्थिरता पखवारा एवं स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन बीस 20 सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह , चिकित्सा पदाधिकारी राजेश अग्रवाल के द्वारा किया गया । इस मौके पर संबोधित करते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक दंपति को छोटा परिवार रखने का प्रयास करना चाहिए, ताकि अपने बच्चों का सही से देखभाल हो सके। परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपाय नव दंपति के पास निश्चित रूप से पहुंचे ताकि बच्चों में देरी एवं बच्चों में अंतराल रखने में मदद मिल सके। लोगों में जागरूकता लाया जाए, जिससे परिवार नियोजन के विभिन्न उपाय जैसे महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, कंडोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा व छाया के माध्यम से योग्य दंपति अपना परिवार नियोजन करवा सके। वहीं चिकत्सक प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम में कई स्टाल लगाए गए है जहां दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपायों की जानकारी दी गई और माला-एन, अंतरा, छाया, कंडोम आदि का मुफ्त वितरण भी किया गया। इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल सिंह, चिकत्सक प्रभारी राजेश अग्रवाल,डॉ संतोष प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।