डोला में हुए ट्रक ड्राइवर के साथ लूट के एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

अनूपपुर

फरियादी विजयमंगल साहू पिता लालदेव प्रसाद साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी रविनगर पौराधार द्वारा थाना पौराधार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह राहुल कुमार साहू निवासी पौराधार के ट्रक क्रमांक CG 16 CE 7277 में ड्रायवरी करता है। दिनांक 10.05.2025 को रात्रि लगभग 10:00 बजे ट्रक में कोयला लोड कर बुढ़ार से उड़ीसा की ओर रवाना हुआ था। रात्रि 1:00 बजे के लगभग डोला तिराहा के पास लुकमान की ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने ट्रक खड़ा कर वाहन की खराबी ठीक करवा रहा था, तभी स्थानीय निवासी प्रियांश सिंह उर्फ बाबू एवं अंकित चौहान मोटरसाइकिल से आकर ट्रक के पास पहुंचे।

दोनों आरोपियों ने खुद को “डोला के दादा” बताते हुए फरियादी से गाली-गलौज करते हुए पत्थर मारकर ट्रक का आगे का कांच तोड़ दिया। आरोपी अंकित चौहान ट्रक के अंदर चढ़ गया तथा हेल्पर साइड का कांच लात मारकर तोड़ दिया। इसके पश्चात फरियादी से मारपीट कर उसकी जेब में रखे ₹19,500 नगद, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड को लूटकर फरार हो गए। घटना का प्रत्यक्षदर्शी हेल्पर गोपी चंदा मौजूद था ।

  प्रकरण में रामनगर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 13.05.2025 को आरोपी प्रियांश सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी अंकित चौहान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी प्रियांश सिंह से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल क्र MP35 ZA 3546 एवं लूट की रकम का हिस्सा (2000/-रू ) बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया है।एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही जारी है।

    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, उनि फूलवती , उनि बीएल परस्ते, प्र आर श्याम शुक्ला, प्र आर सनत द्विवेदी, प्र आर योगेंद्र मिश्रा, आर मनोज, अनुराग सिंह, अनुराग भार्गव, मदगेन्द्र पटेल, मूरत सिंह, विनोद मरावी की भूमिका रही है ।

Leave a Reply