देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 16 अक्तूबर 2024 नबीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना के आधार पर नबीनगर थाना पुलिस ने एसएसबी काला पहाड़ के अधिकारियों एवं जवानों के सहयोग से थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी अमन कुमार पिता शंभू सिंह के घर पर छापेमारी अभियान चलाया जिसमे उसके घर से एक लोहे का देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं मौके से अमन कुमार उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि देसी कट्टा और कारतूस को जप्त कर थाना लाया गया है और आवश्यक पुछ ताछ के बाद गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।छापेमारी अभियान मे एस आई संजय कुमार, एस एस बी काला पहाड़ के अनुज कुमार पाठक, अशरफ शेख सहित सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।