ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, एक घायल

संवाददाता/ अरुण पांडेय गुरु जी।
दैनिक समाज जागरण

करमा/ सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। मदेनिया मोड़ के पास एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। इस हादसे में रोहित पटेल (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई आदर्श पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया।
रोहित और आदर्श दोनों भाई भदोही पुलिस के मेडिकल परीक्षण के लिए गए थे। वापस आते समय करमा बाजार के पास एक अज्ञात ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रेलर का पहिया सीधे रोहित के सिर पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आदर्श को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया.
घटनास्थल पर अफरा-तफरी
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply