अनियंत्रित टैंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर घायल

संवाददाता शिव प्रताप सिंह/ दैनिक समाज जागरण।

ओबरा/ सोनभद्र। ओबरा क्षेत्र के ग्राम परसोई में अनियंत्रित होकर टैंपो पलटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसकी मौत कि सूचना मिलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाय को बचाने के चक्कर में टैंपो पलटी मृतक अपने परिवार के साथ आधार कार्ड अपडेट कराने गया था। शाम को ओबरा से लौटते समय पिपरा गांव उसी समय परसोई के बीच रास्ते में टैम्पो पलट गई। जिसमें मृतक की पत्नी और बच्चे भी टैंपो में मौजूद थे मृतक गांव पिपरा थाना जुगैल का निवासी बताया जा रहा है। रामसुरज 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामसुभग़ निवासी ग्राम जुगैल के पिपरा घायल कौशिल पत्नी रामसुरज 32 वर्ष पुत्री सुमन 5 वर्ष, घायलों का इलाज जिलाअस्पताल लोढी में चल रहा है सूचना के बाद ओबरा पुलिस पहुंच कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply