पात्र आवेदनकर्ताओं को ही मिले योजना का लाभ – जिलाधिकारी

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न
  • योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का यथाशीघ्र सत्यापन करने के दिए निर्देश

आशुतोष चर्तुवेदी, ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण

मऊ : जिलाधिकारीअरुण कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सहायक निदेशक (मत्स्य)रिचा चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत कुल 1144 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनको तहसील वार सत्यापित करने हेतु तहसीलों को उपलब्ध करा दिया गया है। बताया कि तहसील मोहम्मदाबाद गोहना से कुल 114,सदर से 500, घोसी से 132 एवं मधुबन से 162 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इन सभी आवेदन पत्रों को संबंधित तहसीलों पर सत्यापन हेतु प्रेषित कर दिया गया है। कुछ आवेदन पत्र वाहनों से संबंधित है, जिनका सत्यापन तहसीलों से कराना आवश्यक नहीं है।जिलाधिकारी अरुण कुमार ने तहसीलों को प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को 16 नवंबर तक सत्यापित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कुछ आवेदन कर्ताओं के निवास के पते एवं आवेदन पत्र में उल्लेखित जमीनों का ब्यौरा एक ही तहसील के ना होने पर उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को ऐसे सभी आवेदन पत्रों को एक-दूसरे से साझा कर, सत्यापित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का कुल 31 बिंदुओं पर सत्यापन किया जाना है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्धारित बिंदुओं के तहत गंभीरता से सत्यापन कराने के निर्देश दिए,जिससे पात्र आवेदनकर्ताओं को ही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ मिल सके। बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी अभय पांडे, समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, रिचा चौधरी आदि उपस्थित थे।