निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
बड़ागांव थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में आज निशुल्क जांच शिविर का आयोजन एक निजी अस्पताल द्वारा किया गया।बताते चले ग्रामीणों निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु यह शिविर लगाया गया था।जिसमे डॉ प्रमोद गुप्ता और डॉ मृगेश पाटनी ने नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को जांच और दवा वितरण किया गया।लोगो का शुगर, ब्लड,नेत्र सहित जांच किया गया।बुखार,खासी,जुखाम सहित अन्य रोगियों को मुफ्त दवा दिया गया।वही ग्राम प्रधान पुत्र मनीष कुमार पांडेय ने बताया यह कैप का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों मुफ्त में इलाज और दवा उपलब्ध करना था,जो आगे भी कैप में माध्यम से उपलब्ध कराया जाता रहेगा।