ओ.एस.जी.यू में विदेशी विद्यार्थियों द्वारा मनाया गया नामिबिया देश का आजादी दिवस



हरियाणा/ हिसार ( राजेश सलूजा)

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय में गत दिवस  विदेशी विद्यार्थियों द्वारा नामिबिया देश का आजादी दिवस मनाया गया। विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने नामिबिया देश के विद्यार्थियों आजादी दिवस की बधाई दी और सभी शिक्षकों और विद्यार्थियो होली के पावन अवसर की शुभकामनाएं दी । ओ.एस.जी.यू में शिक्षा प्राप्त कर रहे नामीबिया देश के विद्यार्थियो ने विश्विद्यालय प्रांगण में
केक काटकर अपने आजादी दिवस को धूम धाम से मनाया। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक और प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने भी नामिबिया के विद्यार्थियो को उनके देश की आजादी दिवस की शुभकामनाएं दी और ओ.एस.जी.यू में पढ़ रहे नामिबिया के विद्यार्थियो को शिक्षा प्राप्त कर उच्च पद पर कार्यरत होकर अपने देश और माता पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। अंतरराष्ट्रीय विभाग के डायरेक्ट डॉ सीमा घनघस ने भी सभी विद्यार्थियो को नामिबिया के आजादी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसी के साथ होली के इस पावन अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियो ने नामीबिया के विद्यार्थियो को रंग लगाकर होली और उनके  आजादी दिवस की बधाई दी। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय विभाग के डायरेक्टर डॉ सीमा घनघस की देख रेख में संपन हुआ। सभी शिक्षकों और विद्यार्थियो ने एक दूसरे को बधाई दी।