प्रेस क्लब हजारीबाग कार्यकारिणी की बैठक में अन्यान्य मुद्दों पर चर्चा।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

हजारीबाग। प्रेस क्लब हजारीबाग कार्यकारिणी की बैठक झील परिसर स्थित कार्यालय में रविवार को क्लब के अध्यक्ष उमेश प्रताप की अध्यक्षता में हुई। इसमें चौपारण में पत्रकारों पर हुए केस के मामले में चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि इस मामले में प्रेस क्लब हजारीबाग का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष उमेश प्रताप के नेतृत्व में एसपी से मिलकर वार्ता करेगा। इस दिशा में गंभीरता से पहल किए जाने पर चर्चा की गई। फिर गंभीर रूप से बीमार पत्रकार अनवर फिदवी को आर्थिक सहयोग करने पर सहमति बनी। इसके लिए प्रेस क्लब से जुड़े सभी पत्रकारों से आग्रह किया जाएगा। बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। परिसर में साफ-सफाई कराने के साथ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन से जुड़े अन्यान्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इससे पहले प्रेस क्लब हजारीबाग के सचिव मिथिलेश मिश्र ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की संपुष्टि की। बैठक में संयुक्त सचिव देवनारायण प्रसाद, कोषाध्यक्ष अमरनाथ पाठक, कार्यकारिणी सदस्य बबलू कुमार, मो. शमीम अहमद और प्रमोद उपाध्याय उपस्थित थे।