होली में सबके चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा उद्देश्य – डंपी तिवारी ‘ बाबा ‘

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
होली के पूर्व संध्या पर आज मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी ‘बाबा ‘ ने वृद्धाश्रम में रह रही माताओं के बीच जा कर होली का पर्व मनाया।माताओं को प्रेम स्वरूप साड़ी देते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने कहा मां दुनिया की सबसे बहुमूल्य धन है, जिनके पास मां का आशीर्वाद है वह व्यक्ति कभी हार और दुखी नहीं हो सकता।हम सभी को अपने और दूसरे के मां की सेवा सदैव करनी चाहिए।डंपी तिवारी बाबा ने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य होली के त्योहार पर गरीब महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाना था। साड़ियां पाकर महिलाओं ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में संरक्षक वीर बहादुर यादव सहित संस्था से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply