रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो
– छात्रों द्वारा निकाली जाएगी प्रभात फेरी, विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएगी झांकी
*- उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने की बैठक, गणतंत्र दिवस समारोह को ले अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी
पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व 76 वें. गणतंत्र दिवस समारोह को मनाया जाएगा। शुक्रवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए इसे सुनिश्चित करने को कहा गया।
उप विकास आयुक्त*l ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से राष्ट्रीय पर्व 76 वें. गणतंत्र दिवस को मनाया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं बीएसएल के उप निदेशक को समन्वय स्थापित कर तैयारी करने को कहा। उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस से संबंधित तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। सभी विभागों को झांकी में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को परदर्शित करने को कहा। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर बोकारो क्लब को आरक्षित करने एवं अन्य तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिया। कहा कि जिन्हें जो दायित्व दिया गया है,उसका ससमय अनुपालन करेंगे। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन मैदान, सेक्टर 12 में मेडिकल टीम को रखने को चिकित्सा पदाधिकारी को कहा।
इन विभागों द्वारा निकाली जाएंगी झांकियां
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को केंद्रीत करते हुए झांकियां निकालने की तैयारी का निर्णय लिया गया। निम्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। जिन्में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग मत्स्य विभाग सहकारिता/ आपूर्ति/ आपदा विभाग, गव्य एवं पशुपालन,कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग/जिला अग्रणी बैंक/ नाबार्ड, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम चास, शिक्षा विभाग, खेल कूद एवं पर्यटन विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी विभाग,जेएसएलपीएस, खनन विभाग शामिल है।
पदाधिकारियों को सौंपी गई अलग – अलग जिम्मेवारी
बैठक में मुख्य समारोह स्थल सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाईन मैदान के घास काटने, सफाई कार्य, गमला एवं सौंदर्यीकरण/शहीद स्मारक का रंग – रोगन का कार्य, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, पंडाल एवं बैठने की व्यवस्था, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था, झंडा/झंडोतोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग – अलग जिम्मेवारी दी गई। ससमय इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पर्येवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए प्रभारी प्रवर एवं नजारत उप समाहर्ता को संयुक्त रूप से प्राधिकृत किया गया।
18 जनवरी 2025 से होगा परेड का पूर्वाभ्यास
बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 18 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 07.30 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। परेड में जैप 04 का एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक बटालियन एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं का प्लाटून शामिल होंगे। परेड को श्रेणीबद्ध पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बोकारो करेंगे। 24 जनवरी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे।
उत्कृष्ट कार्य/प्रदर्शन करने वालों को किया जाएगा सम्मानित
बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर परेड पुरस्कार/मेधावी छात्रों/खेल/ सांस्कृतिक/कला/पदाधिकारियों – कर्मियों,अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मेडल/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बाबत सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी/संबंधित विभाग के पदाधिकारी आदि को सूची तैयार कर कमेटी को समर्पित करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य अतिथि के स्काट, नगर की साज सजावट, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, विधि व्यवस्था संधारण समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और जरूरी दिशा – निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिला मुख्यालय की साफ – सफाई को सुनिश्चित करने के लिए चास नगर निगम एवं बोकारो स्टील लिमिटेड प्रबंधन के प्रतिनिधि को जरूरी निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से कहा कि आगे *राज्य सरकार से इस दिशा में जो भी दिशा – निर्देश प्राप्त होगा। उसका अनुपालन किया जाएगा। इससे पूर्व, बिंदुवार सभी तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों/कर्मियों से चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, सामान्या शाखा प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, मुख्यालय डीएसपी श्री अनिमेष गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती एन एस कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सीआरपीएफ के प्रतिनिधि ,सर्जेंट मेजर, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।