पढ़ाई के साथ साथ खेल,गीत संगीत,के क्षेत्र में भी बच्चो को आगे बढ़ाने का मिल रहा हैं अवसर


जब किसी को पुरस्कार मिलता है, तो वह समाज की उस शख़्सियत के प्रति कृतज्ञता को परिलक्षित करता है।
समाज जागरण
लखनऊ हेड(रत्ना जी)
_सिटी मॉंटेसॉरी स्कूल की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डॉ विनीता कामरान जो की स्वंम में बहुयामनी प्रतिभा की धनी है और उनके प्रशंसनीय व्यवस्था बहुत ही अच्छी है और उनके नेत्रित्व में वहा के को कुशल अध्यापक है इस प्रचंड गर्मी की छुट्टी में वो अध्यापक विद्यालय में आकर बच्चो को पढाई के अलावा एक्स्ट्रा मल्टी एक्टिविटी की प्रेक्टिस करा के बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं
खेल,गीत,योग, संगीत और हर क्षेत्र में बच्चो को अवल बनाने का प्रयास किया जा रहा है डॉ जगदीश गांधी जी के मार्ग दर्शन और
डॉ विनीता कामरान के संयोजन में वहा के अध्यापक जो अपना लेखनीय योगदान दे रहे हैं जो आगे चलकर बच्चो के जीवन में नील का पत्थर सावित होगा
डॉ विनीता कामरान को
“लाइफ़ टाइम अचीव्मेंट” अवार्ड का मिलना यह दिखाता है कि उनके संपूर्ण जीवन का मक़सद ही इस समाज को आगे जाना है और उनको ये समाज भी स्वीकार करता है।
समाज की दिशा शिक्षक ही तय करते हैं। इस परिस्थिति में शिक्षकों और छात्रों / छात्राओं को डॉ विनीता ने उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर रखा है। उनके नेतृत्व में पढ़ाई के साथ साथ समर कैम्प में बच्चे खेल और अन्य गतिविधियों के द्वारा बेहतरी की ओर जा रहें हैं।
सभी शिक्षक अपने में अवल है और नेशनल प्लेयर भी रह चुकी है जैसे वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस इत्यादि