पाकुड़ स्टेशन प्रबंधक देवीधन हेंब्रम को छः सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन।



दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़ रेल यात्री के समस्याओं के समाधान हेतु ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में स्टेशन प्रबंधक पाकुड़ देवीधन हेंब्रम से मिलकर छः सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला,नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू,पार्वती देवी,लायंस क्लब के विष्णु साहा,अनिकेत गोस्वामी,सादेकुल आलम इत्यादि मौजूद थे।मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा श्री मनीष जैन को संबोधित अपने छः सूत्री ज्ञापन में सचिव राणा शुक्ला में कहा कि जो मांग पत्र डीआरएम हावड़ा को प्रेषित किया गया है यह मांग पाकुड़-साहिबगंज- रामपुरहाट रेलखंड के यात्रियों की बहुत ही पुरानी मांगे हैं तथा कोरोना काल के समय रेल विभाग के द्वारा रेल यात्रियों के सुविधा को विलोपित किया गया है।ईजरप्पा के समर्पित इन मांगों को मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आगामी 6 दिसंबर को स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समक्ष ईजरप्पा एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजित करेगी।आगे श्री शुक्ला ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन ने साहिबगंज रामपुरहाट सवारी गाड़ी का समय परिवर्तन करना, कोरोना काल से बंद पड़े वर्धमान मालदा टाउन सवारी गाड़ी का पुनः संचालन,रामपुरहाट सियालदह मां तारा एक्सप्रेस का पाकुड़ तक मार्ग विस्तार,सरायघाट एक्सप्रेस, बैंगलोर गुवाहाटी एक्सप्रेस का पाकुड़ में ठहराव,कोरोना काल में बढे सवारी गाड़ी में स्पेशल ट्रेन के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लेना बंद करने तथा दोपहर में रामपुरहाट से साहिबगंज तक एक लोकल इएमयू ट्रेन का संचालन इत्यादि का मांग किया गया है।