पालीगंज एसडीपीओ ने खोए मोबाइलों को बरामद कर स्वामियों को सौंपा

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ खोए हुए सात मोबाइलों को बरामद कर अभियान मुस्कान के तहत शनिवार को पालीगंज एसडीपीओ ने वास्तविक स्वामीत्वों की पहचान कर सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज एसडीपीओ प्रीतम कुमार ने गुम हुए मोबाइलों में से सात मोबाइल को बरामद कर लिया। उसके बाद उन्होंने उन मोबाइल मालिको को अपने कार्यालय बुलाया तथा उनकी पहचान कर वास्तविक मालिको के बीच शनिवार को सौंप दिया है। उन मोबाइल मालिको में पालीगंज थाने के सिकंदरपुर गांव निवासी राजमणि देवी, पालीगंज थाने के लक्खापुर गांव निवासी मनीष रंजन, पालीगंज थाने के निरखपुर टोला गांव निवासी गुड्डू कुमार, पालीगंज थाने के धरहरा गांव निवासी मुन्ना कुमार, सिंगोड़ी थाने के सोहन बिगहा गांव निवासी नवलेश कुमार, विक्रम थाने के अख्तियारपुर गांव निवासी आकाश कुमार तथा नौबतपुर थाने के टरवां गांव निवासी सुधीर कुमार शामिल है। उन मोबाइल मालिको को कहना है कि पालीगंज एसडीपीओ के प्रयास से ही मुझे अपना मोबाइल मिल पाया है।