पैन कार्ड सरेंडर मामला: 8 महीने से प्रार्थी धुम रहा है, आयकर विभाग के आफिस-आफिस।

नोएडा समाज जागरण

सरकार भले ही बदलते हो और सरकारी काम करने के तरीके बदलने के तमाम वादे और दावे किए जाते हो। लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है कि एक पैन कार्ड धारक को पैन कार्ड निरस्त कराने के लिए पिछले 8 महीने से आयकर विभाग के दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ रहा है।

पूराने पैन कार्ड पर नाम सुधार कराने के एवज में नया पैन कार्ड बन गया वही भी विभाग के गलती है। अब पूराने कार्ड को बंद कराने के लिए प्रार्थी आयकर विभाग के दफ्तरों के कई चक्कर लगा रहा है । कही पर बाबू कहता है ये कर लाओंं, तो कही पर साहब कहते है मेल करो। सरकार ही बताने की कृपा करे की आखिर प्रार्थी को क्या करना चाहिए।

दरअसल मामला पैन कार्ड से जुड़ा हुआ है। प्रीतम चौहान पुत्र श्री परमानन्द चौहान निवासी राजपूत काॅलोनी, सेक्टर 49 नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश पैन कार्ड नंबर ATJPP0649Q में प्रार्थी और प्रार्थी के पिता का नाम गलत हो गया । जिसमें सुधार के लिए प्रार्थी नें आनलाइन आवेदन किया। लेकिन गलती से पूराने में सुधार होने के बजाय एक नया पैन कार्ड CSUPC9101J बन गया। अब प्रार्थी के पास में दो पैन कार्ड है जिसमें से पूराने पैन कार्ड जिसमें गलत नाम दर्ज है को प्रार्थी बंद करवाना चाहता है ।

प्रार्थी नें बताया है कि पहले उनकों कहा गया कि सेक्टर 16 जाइये। जब मै वहाँ गया तो हमे सेक्टर 33 भेज दिया गया। फिर वहाँ से बताया गया कि आप सेक्टर 24 जाओं। वहाँ मै 18 जुलाई को गया और वहाँ पर अधिकारी से भी मिला। सबकुछ बताया और अपना पूरा कागजात भी दिया जिसका रिसिविंग भी मेरे पास में है। उसके बाद से कई बार मै चक्कर लगा चुका हूँ हर बार नयी बात बता देते है। कभी कहते है “व्हाटसप करो, तो कभी कहते है मेल करो” । अब तो पैन कार्ड बनाना मेरे लिए मुसीबत हो गया है, दफ्तर के चक्कर लगाता रहूँ या परिवार के भरण पोषण के लिए कुछ काम धंधा करू। जिस दिन काम पर नही जाता हूँ तो तन्ख्वाह कट जाते है।

सरकार के तमाम कोशिश सरकारी सिस्टम के सामने ही फेल है। अब आप ही बताइये की प्रार्थी कहाँ जाय और किससे शिकायत करे ? अगर आपके पास में इसका उत्तर हो तो अवश्य बताइये जहाँ जाकर प्रार्थी के समस्या हल किया जा सके।