पाण्डेयपुरा मे विराट शिवचर्चा का आयोजन : शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालु



दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी,जिला संवाददाता

चतरा(झारखंड)17 जनवरी 2024 :- जिले के हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा पंचायत के ललकी माटी सप्ताहिक बाजार प्रांगन मे मंगलवार को विशाल शिव चर्चा का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लिया। शिव चर्चा के आयोजन अनिता देवी के द्वारा किया गया जिसमे मुख्य रूप से अमित बाबा,पवन प्रसाद,जगदेव भारती, देवनंदन प्रसाद शिक्षक,पूजा देवी,वीणा देवी,रामानुज और शैलेन्द्र के साथ साथ आस पास के गावों से आये सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित हुए। कार्यक्रम मे एक से बढ़ कर एक भजन श्रद्धालुओ के बींच प्रस्तुत किये गये जिससे मंत्रमुग्ध हो कर सभी शिवभक्त जम कर झूमे। महादेव के पवित्र नारो से शिवचर्चा स्थल गुंजायमान हो गया।