पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 प्रतियोगिता 13 अलग अलग जगहों पर की जाएगी आयोजित: संजीव मिश्रा

ई होम्स पैनोरमा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रतियोगिता को लेकर तैयारी जोरों पर

सात चरणों में खेली जाएगी पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 प्रतियोगिता : हरिओम झा

पूर्णिया।

पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 की शुरुआत 22 सितंबर से पैनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पैनोरमा ई होम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने जा रही है।पैनोरमा ग्रुप के चेयरमैन व अध्यक्ष पैनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक खेलने का अवसर दिया जाए । पढ़ाई के साथ – साथ खेल भी जीवन में बहुत अधिक महत्व रखता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को बार-बार अवसर मिले और अपनी प्रतिभा के बदौलत अपने – अपने खेलों में अपने गांव, प्रखंड, अनुमंडल,जिला, राज्य एवं देश का नाम रौशन कर अपनी केरियर को बनाया जा सकता है। हमारे समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मेरी भी सामाजिक दायित्व बनता है। मैं भी अपने समाज के लिए कुछ करूं। इसलिए चयनित विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन के अनुसार उन विद्यालयों में खेलों का आयोजन किया जाएगा।बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 प्रतियोगिता सात चरणों में खेली जाएगी।पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के विभिन्न खेल प्रतियोगिता को विभिन्न विद्यालय एवं कॉलेज में आयोजित की जाएगी।
खेल स्थल

  1. ई होम्स पैनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जिला स्कूल खेल मैदान खेल भवन इनडोर स्टेडियम सेंट मोसेस मिल्लिया गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूल उर्सलाईन कान्वेंट स्कूल सिटी सेंट पीटर एस स्कूल हिंदी मीडियम डी ए वी स्कूल विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा संत थॉमस मुंशी बाड़ी भी भी आई टी मरंगा एमआईटी रामबाग प्रतियोगिता बिल्कुल है नि: शुल्क
    प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर रखा गया है।पैनोरमा स्पोर्ट्स अंडर -17 , ओपन टू आल के साथ – साथ विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित होने जा रही है। पंजीयनबालक एवं बालिका ग्रुप में
    रजिस्ट्रेशन फॉर्म:- खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फॉर्म क्रिकेट ग्रुप:- अंडर 17 प्रतियोगिता ओपन टू आल प्रतियोगिता डॉ महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
  2. आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता
  3. जिला प्रशासन 11, पुलिस प्रशासन 11, सशस्त्र बल 11, मिडिया 11,एडवोकेट 11, इनकम टैक्स 11, सेल टैक्स 11, बैंकर्स 11, डॉक्टर 11, सामाजिक कार्यकर्ता 11, शारीरिक शिक्षक 11, सीनियर क्रिकेटर्स 11, पैनोरमा ग्रुप 11, ग्रीन पूर्णिया 11 क्लब। इंडो – नेपाल मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता वॉलीबॉल बास्केटबॉल टेबल टेनिस बैडमिंटन फुटबॉल
  4. कुश्ती कबड्डी हॉर्स राइडिंग साइकिलिंग ग्रुप:- अंडर-13 प्रतियोगिता शतरंज ग्रुप:- अंडर -07,09,11 प्रतियोगिता।
  5. एथलेटिक्स ग्रुप:-100 मीटर 200 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर डिस्कस जैवलिन लंबी कूद ऊंची कूद गोला
  सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु स्कूल / क्लब रजिस्ट्रेशन के साथ - साथ खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर देना अनिवार्य है।