बीमा भारती पप्पू यादव पर भाजपा की बी टीम होने और भाजपा का एजेंट बनकर उन्हें हराने का लगा रही है आरोप
पूर्णियां/डा. रूद्र किंकर वर्मा।
सीमांचल का हॉट सीट बना पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में अब आरोप प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो गया है. कल तक राजद प्रत्याशी बीमा भारती आंचल फैलाकर पप्पू यादव से सहयोग की अपील कर रही थी. अब, वही बीमा भारती पप्पू यादव पर भाजपा की बी टीम होने और भाजपा का एजेंट बनकर उन्हें हराने का आरोप लगा रही है. साथ ही बीमा भारती का दावा है कि पप्पू यादव की पत्नी कांग्रेस नेत्री सह राज्यसभा सासंद रंजीत रंजन समेत कांग्रेस और राजद के कई नेता उनके चुनाव प्रचार में आएंगे. अब ऐसे में रंजीत रंजन के सामने बड़ी पशोपेश की स्थिति है कि अब वो अपने पति चुनावी समर के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगी या महा गठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती के लिए वोट मांगेंगी.
दरअसल हाल में ही कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी द्वारा कई बार पप्पू यादव को दबाब दिया गया कि वह अपना नामांकन वापस ले ले. लेकिन, आखिरकार पप्पू यादव ने अपना नाम वापस नहीं लिया और अब वह चुनावी मैदान में है. इस बाबत पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें कैची छाप मिला है. यह जन जन का छाप है.
सूत्र बताते हैं सासंद रंजीत रंजन पूर्णियां के प्रचार में बीमा भारती का प्रचार करने नहीं आएंगी जबकि वो किशनगंज जा सकती है।