झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले बदलाव संकल्प महासभा का हुआ आयोजन ।

दैनिक समाज जागरण, आशुतोष कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ

चतरा (झारखंड) 27 अगस्त 2023:- जिले के बाबा घाट मैदान में रविवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले बदलाव संकल्प महासभा का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में टाइगर जयराम महतो ने संबोधित करते हुए कहा की झारखंड में भारत माला परियोजना में जिस किसी का भी जमीन भारत माला परियोजना व रेल परियोजना में जा रहा है उस जमीन का मुआवजा देने के बजाय उनलोगों को जमीन के बदले जमीन देकर उनलोगों को विस्थापित किया जाए।आगे टाइगर जयराम महतो ने कहा कि आगामी 2024 में चतरा लोकसभा में स्थानीय सांसद होना चाहिए जब तक स्थानीय सांसद या विधायक नही होगा तब तक किसानों का दर्द समझने वाला कोई नहीं है। देवरी – डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार को लेकर ग्रामीणों में रोष है। इस अधिसूचना को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि शिवपुर – कठोतिया रेल लाइन को चतरा से जोड़ने की बात थी जो अब तक सपना बना हुआ है। चतरा की माटी में आज तक माटी का सांसद नहीं बन पाया है। इसको लेकर संकल्प लेना होगा।उन्होंने आगे कहा कि झारखंड को बचाने की लड़ाई सबको मिलकर लड़नी होगी। झारखंड आज एक ऐसे रास्ते पर खड़ा है जहां से एक नए शुरुआत की जरूरत है। हमारी माटी के साथ छल इतना अधिक कर दिया गया है कि अब पूरा झारखंड जाग चुका है। यह आंदोलन अब नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में एक बड़े बदलाव को लेकर हम सभी संकल्पित हैं। झारखंड के युवा जाग चुके हैं। अब यहाँ परिवर्तन होकर रहेगा।अभी तक छात्रों को छात्रवृति नहीं मिल पायी है। इसपर सरकार पहल करे। केजी से पीजी तक शिक्षकों की भारी कमी है। सरकार इसे दूर करे।सभा में छात्र नेता मनोज यादव,देवेंद्र महतो, भुवनेश्वर यादव, सुनील महतो आदि लोग सम्मिलित हुए और संबोधित किया।इस महासभा में हजारों की संख्या लोग उपस्थित थे।