पथरदेवा वार्ड-04 कृष्णा मंदिर से पूरब एक किलोमीटर तक कालीकरण सड़क निर्माण कार्य में घोर अनिमितता।



ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया घोर अनिमितता करने का आरोप।

रंजीत ठाकुर,दैनिक समाज जागरण संवाददाता

अररिया। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर पंचायत स्थित इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित पथरदेवा एसएसबी कैंप से भारत – नेपाल सीमा साहिबगंज तक जाने वाली सड़क में पीसीसी ढलाई एवं कृष्ण मंदिर से पूरब कालीकरण सड़क का मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क के कार्य में अनियमित्ता को लेकर पहले भी कई तरह के सवाल खड़े हो चुके हैं,लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं। इसी कड़ी में ग्रामीणों द्वारा कालीकरण सड़क की कार्य को रोककर साफ करके रोड बनाने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि खानापूर्ति कर मजदूर से झाड़ू लगवाकर मिट्टी पर सड़क का पिचिंग किया जा रहा है। वहीं एक और बड़ी आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा संवेदक ऊँचे पहुंच और पैरवी वाले व्यक्ति है जिस कारण निर्माण कार्य में अनिमितता को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसको लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विरोध भी किया गया, कई बार पदाधिकारी का जांच भी हुआ। इसके बावजूद भी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण विकास केवल कागजों पर ही सिमटकर रह गया है। मानक मापदंड के विपरीत कार्य किए जाने के बावजूद भी विभागीय कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने केंद्रीय निर्माण टीम से जांच करने की बात कही है। लोगों ने कहा विभाग के स्थानीय जेई को शिकायत किया जाता है। जब जांच करने आते है तो कार्य करा रहे कर्मी को कार्य में सुधारने की बात कह के जाते ही पुनः कार्य में अनिमितता होना शुरू हो जाता है।
क्या कहते हैं समाजसेवी वीरेंद्र यादव:-
इस बाबत वीरेंद्र यादव ने कहा इस सड़क का संवेदक अररिया के मोहम्म आरफीन पूर्व प्रमुख जो कई वर्षों बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया है, परंतु निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही घटिया सामग्रियों का उपयोग करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर पदाधिकारियों के द्वारा कई बार संवेदक को कार्य में सुधार करने के लिए कहा गया, परन्तु कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा पीसीसी ढलाई हम लोग थक कर अपने निगरानी में करवाये जो मिला-जुला कर ठीक-ठाक बना है। लेकिन मंदिर से पूरब बन रही कालीकरण सड़क में भारी अनियमित्ता बरती जा रही है। वहीं कार्य में अनिमितता को लेकर आक्रोश जताते हुए ग्रामीणों में नीरज यादव,बीरेंद्र यादव,मनीष यादव,पिंटू यादव,बिक्की यादव,मंटू यादव,रिंटू यादव,उमेश यादव शामिल थे।