उत्तम सिंह : संवाददाता दैनिक समाज जागरण सिलीगुड़ी(दार्जिलिंग):
सिलीगुड़ी में एक महिला की रहस्यमय मौत.घर से शव बरामद.मृतका के पिता ने घटना में हत्या का आरोप लगाया है.
मालूम हो कि महिला सिलीगुड़ी के 41 नंबर वार्ड स्थित ज्योतिनगर में अपने प्रेमी के साथ किराये पर रहती थी.वहां उसका लटकता हुआ शव मिला.
मालूम हो कि मृत महिला का नाम काकली मंडल है.उसकी शादी करीब 10 साल पहले एक शख्स से हुई थी. उसके पिता ने कहा कि महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और एक साल तक दूसरे आदमी के साथ रही। दोनों ज्योतिनगर इलाके में किराए पर रहते थे। बुधवार की रात महिला का लटकता हुआ शव बरामद किया गया. बाद में भक्तिनगर थाने की पुलिस गयी और शव बरामद किया.
गुरुवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शव परीक्षण किया गया। महिला अपने परिवार के संपर्क में नहीं थी। मौत की सूचना गृहस्वामी ने परिजनों को दी. इसके बाद मृत महिला के पिता इलाके में गये. उन्होंने भक्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गयी है. भक्तिनगर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी.