
नंदा रजक, दैनिक समाज जागरण , बामनी संवाददाता, पटमदा
पटमदा : पटमदा प्रखंड के बिड़रा पंचायत निवासी प्रेमचांद महतो की जमीन का ऑनलाइन नाम चढ़ाने के नाम पर हल्का कर्मचारी द्वारा 10 हजार रुपये घूस की मांग करने की शिकायत को आम आदमी पार्टी ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गणपति करुआ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटमदा के सीओ चंद्रशेखर तिवारी से मुलाकात करते हुए कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान सीओ ने तुरंत अपने कर्मचारी को फोन लगाकर पूछा तो नहीं सर, नहीं सर करते हुए जवाब दिया। सीओ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पहली बार ऐसी शिकायत मिल रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शनिवार को ही उनका काम करा दिया जाएगा।
इस संबंध में गणपति करुवा ने बताया कि प्रेमचांद को पिछले कई माह से दौड़ाया जा रहा था। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में शुक्रवार को बिड़रा गांव पहुंचने पर इसकी शिकायत उनसे की गई थी। जिसके बाद प्रेमचांद महतो को लेकर उनलोग सीधे सीओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के मामले में कोई भी ग्रामीण अगर शिकायत करेंगे तो उसके लिए पार्टी कार्यकर्ता लड़ने के लिए तैयार रहेंगे।
इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष मनसाराम पावरी, बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष फूलचांद सिंह, सुभाष सहिस, दिलीप महतो, शत्रुघन सिंह, कन्नन गणेशन व किशुन मार्डी शामिल था। इसके अलावे पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटमदा बीडीओ अरविंद बेदिया से मिलकर बिड़रा गांव के 3 खराब चापाकलों की मरम्मत कराने की मांग की। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि अगले दो दिनों के अंदर मरम्मत करा दी जाएगी।