पटना जिले के पालीगंज में दवा दुकानदार से मांगा पांच लाख की रंगदारी

नही देने पर जान से मारने की धमकी से पूरा परिवार दहशत में

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज बजार स्थित गोपाल फार्मा नामक अंग्रेजी दवा दुकान के बाहर सुबोध सिंह नामक गिरोह के द्वारा पर्चा चिपका दवा दुकानदार से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग किया गया है। नही देने के बाद हत्या करने की धमकी भी दिया गया है। जिससे भयभीत दवा दुकानदार ने सोमवार को पालीगंज थाने पहुंचकर लिखित आवेदन सौंप शुरक्षा की गुहार लगाया है।
एक ओर सरकार आमजनों से लेकर व्यवसायियों को शुरक्षा देने की दावा कर रही है तो दूसरी ओर अपराधियों द्वारा व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करते हुए नदी दिए जाने पर हत्या करने का दावा किया जा रहा है। यह ताजा मामला पटना जिले के पालीगंज बाजार की है जहां एक गिरोह द्वारा दवा व्यवसायियों से पर्चा चिपकाकर पांच लाख रूपये की रंगदारी मांग की गई है। नही देने पर जान से मार देने की धमकी दिया गया है। जिससे से दवा दुकानदार का पूरा परिवार दहशत में है। वही दुकानदार ने पालीगंज थाने पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए शुरक्षा की मांग करते हुए मांग किया है। लिखित शिकायत के अनुसार पालीगंज के गुप्ता मुहल्ला निवासी कपिल प्रसाद के पुत्र गोपाल कुमार पालीगंज बाजार स्थित कुशवाहा मार्केट के सामने गोपाल फार्मा नामक अंग्रेजी दवा का दुकान वर्षो पूर्व से चल रहा है। वह प्रतिदिन की तरह 25 अक्टूबर की देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया। जब वह 26 अक्टूबर की सुबह दुकान के पास पहुंचा तो दुकान के बाहर एक पर्चा चिपकाया हुआ पाया। जिसमे लिखा था कि चार दिनों के अंदर पांच लाख रुपये रंगदारी नही दिया तो आपको या परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इसी तरह की पर्चा बीते 23 अक्टूबर को भी दुकान के बाहर दुकानदार ने पाया था। जिसे उन्होंने गम्भीरता से नही लिया था। उन पर्चो पर रंगदारी मांगने वाला का नाम सुबोध सिंह गिरोह के गुरुदेव यादव तथा विकास कुमार और मोबाइल नम्बर 6204509338 तथा 9507031570 अंकित है। इसके बाद से दवा दुकानदार के परिवार वाले दहशत में है। वही भयभीत दवा दुकानदार गोपाल कुमार ने सोमवार को पालीगंज थाने में लिखित आवेदन सौंप शुरक्षा की मांग किया है। वही आवेदन में दवा दुकानदार ने बताया कि धमकी भरे पर्चे से मैं काफी विचलित हो गया हूँ तथा डर के कारण मैं उस समय से चुप रहा। जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।