पटना पुलिस ने छापेमारी कर किया करोड़ो का नकली सरसो तेल बरामद

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ राजधानी पटना के मालसलामी थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात मंसूरगंज इलाके में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली खाद्य तेल तैयार करने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। जब्त नकली खाद्य तेल की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई गई है। हालांकि आकलन अभी पूरा नहीं हुआ है। गोदाम से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली रैपर, बोतल, ढक्कन समेत अन्य उपकरणों को भी जब्त किया गया है।
वही पुलिस ने नकली तेल का कारोबार करने वाले संचालक संजय कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यहां गोदाम में ब्रांडेड के नाम पर नकली तेल का निर्माण किए जाने की बात सामने आई है। इसे तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था। जिससे कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा था। साथ ही उपभोक्ता भी ठगे जा रहे थे। कंपनी के प्रतिनिधि टोटन चक्रवर्ती ने डीआईजी सह एसएसपी से शिकायत की थी। कंपनी के अधिकारी बताया कि अवैध धंधेबाज द्वारा ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली तेल का निर्माण कर उसे बाजारों में बेचने का काम किया जा रहा था। मौके पर मौजूद माल सलामी थाने के दारोगा संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए संचालक संजय कुमार से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल कर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने 15 लीट का टीना, पांच लीटर और एक लीटर वाले तेल के डिब्बे बरामद हुए। यह बिल्कुल ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य तेल के डिब्बों के तरह ही दिखते थे। अडानी कंपनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने सारा नकली खाद्य तेल जप्त कर लिया और आरोपी फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर कम्पनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिल रही थी हमारी कंपनी के टैग का इस्तेमाल कर नकली तेल बाजार में बेचे जा रहे थे। जांच में पता चला कि करीब तीन साल से यह कारोबार फल-फूल रहा था।

Leave a Reply