पैक्स एवं व्यापार मंडल चुनाव का नामांकन प्रक्रिया हुआ संपन्न कुल 38 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चान्दन/बांका/आगामी 4 नवंबर को होने वाली पैक्स चुनाव को लेकर चान्दन प्रखंड के दो पंचायतों का नामांकन प्रक्रिया सोमवार 17 अक्टूबर को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। जिस की मूल्यांकन समीक्षा 18 एवं 19 अक्टूबर की जाएगी। तथा नाम वापसी दिनांक 26 अक्टूबर को, इसके अलावा उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन निर्गत की जाएगी। एवं मतदान 4 नवंबर शुक्रवार को निर्धारित की गई है। साथ ही साथ मतदान की परिणाम 4 नवंबर को ही किया जाना है। बता दें कि पैक्स चुनाव को लेकर सिलजोरी पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए 3 अभ्यर्थी एवं सदस्य पद के लिए 8 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं दक्षिणी कस्बावसीला पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नामांकन की प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार एवं सदस्य पद के लिए 8 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यार्थी एवं सदस्य पद के लिए 12 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।वहीं भोला प्रसाद यादव द्वारा व्यापार मंडल के दो अभ्यर्थियों पर आरोप लगाते हुए निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन दिया गया की सुरेश प्रसाद यादव एवं प्रदीप कुमार बरनवाल के द्वारा गलत नामांकन पत्र के समर्थक और प्रस्तावक पेश किया गया है जिसका जांचों उपरांत नामांकन रद्द करने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडिओ राकेश कुमार को आवेदन देते हुए दोनों की नामांकन रद्द करने का गुहार लगाई है। इस आशय की जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडिओ राकेश कुमार एवं सहायक प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि पैक्स एवं व्यापार मंडल चुनाव के कुल 38 अभ्यर्थियों नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। पैक्स अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव द्वारा दिए गए आवेदन पर नामांकन पत्र की सवींक्षा के दौरान सुनवाई की जाएगी।