टंडवा थाना में शांति समिति के बैठक संपन्न

दैनिक समाज जागरण, अविनाश कुमार, जिला संवाददाता औरंगाबाद बिहार

औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता टंडवा थाना प्रभारी रामजी प्रसाद द्वारा की गई। बैठक में थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने होली पर्व को लेकर लोगों को कई निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारा का पर्व है इसे खुशी के वातावरण में मनाने की जरूरत है , होलिका जहां-जहां जलाई जाएगी वहां पर प्रशासन की नजर रहेगी, अग्निशमन, फर्स्ट एड सहित सभी चीजों का विशेष ध्यान रखा जाएगा ,साथ ही असामाजिक तत्व पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी, होली का पर्व बहुत ही शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। बैठक में मुखिया रामप्रसाद राम , मंगिया के मुखिया जयप्रकाश सिंह, काला पहाड़ के सरवन सिंह, टंडवा पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार सौरभ, काला पहाड़ के विमलेश सिंह, समाजसेवी राजेश अग्रवाल, दिवाकर कुमार सिंह, राज किशोर साव, बसडीहा त्रिलोकी कुमार, भगवान प्रसाद मेहता, संजय कुमार, संतोष पासवान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।