बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़- सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना परिसर में शनिवार को बीडीओ किकु महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में बकरीद को लेकर शांति समिति के सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विशेष चर्चा किया गया। शांति समिति के सदस्यों को बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया गया। बकरीद पर्व को पूर्व की तरह भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं थाना प्रभारी आलम चांद महतो ने सदस्यों से सहयोग करने का अपील करते हुए कहा कि कोई भी बकरीद में खलल पैदा करने की कोशिश करने , उकसाने या भड़कीले मैसेज देने वाले का सुचना तत्काल थाना को दें, ताकि समय पर कारवाई किया जा सके। वहीं बीडीओ किकु महतो ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि लोग भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं। उन्होंने कहा कि वाट्सएप में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करने वाले पर विशेष नजर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शांति समिति व पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद मनाया जाएगा एवं प्रशासन भी मुस्तैद के साथ एलर्ट रहेंगे। मौके पर सीओ दिपक कुमार, मुखिया सुधीर सिंह मुण्डा, मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुण्डा, इन्द्र जीत सिंह मुण्डा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रजीत महतो,उप मुखिया लाल मोहम्मद, सायेद अंसारी आदि उपस्थित थे।