पेंशनर समाज नबीनगर ने किया बैठक का आयोजन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 7 जनवरी 2024 नबीनगर सोखा बाबा मंदिर परिसर मे पेंशनर समाज की बैठक अयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवम संचालन मीडिया प्रभारी हाजी मास्टर मुस्ताक अहमद द्वारा किया गया। बैठक मे उपस्थित पेंशनर समाज के सचिव सुखदेव प्रसाद सिंह ने पेंशनर समाज के सभी सदस्य सहित देश के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया।बैठक मे बताया गया कि नबीनगर मे पेंशनर समाज की भवन के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह ने अश्वासन दिया है।बैठक मे मीडिया प्रभारी ने बताया कि मार्च 2024 के राज्य अधिवेशन मे संघ की ओर से पेंशनर समाज के समस्याओं को लेकर एक प्रस्ताव दिया जायेगा ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। पेंशनर समाज के कोषाध्यक्ष विशुन प्रसाद द्वारा 2023 मे आय व्यय से संबंधित ब्योरा पेश किया गया।मीडिया प्रभारी ने बताया कि अगली बैठक मे राज्य प्रतिनिधि का चयन किया जाएगा। मौके पर अवधेश प्रसाद सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह,नागेश्वर दुबे, अर्जुन भगत,दुर्गा प्रसाद सोनी,द्वारिका प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।