रिपोर्ट विकास शर्मा
दैनिक समाज जागरण बिजनौर
नगीना।शहर में आवारा कुत्तों व बन्दरों के आतंक से जनता परेशान हो रही है। नगीना हर गली मुहल्लों में कुत्तों ने अपना आतंक मचा रखा है,वहीं मकानों की छतों पर वानर की सेना की धमा चौकड़ी के चलतें महिलाओं में ख़ौफ़ है।लगभग पिछले पेंतालिस दिनों से मांस की दुकानें भी बंद है।मांस की दुकानों के बन्द हो जाने से कुत्तों का पेट नहीं भर रहा है,जिसके चलते वह ज़्यादा खूंखार हो रहे है।कुत्तों के भूखें रहने से उनके अंदर छोटे छोटे बच्चों को अकेला सड़क पर देख कर झुंड बनाकर हमलावर होना शुरू कर दिया है।अभी हाल ही में कई स्थानों की खूंखार कुत्तों द्वारा छोटे बच्चों को अकेला देखकर उन पर हमला करनें की सीसीटीवी फुटेज(वीडियो)सामने आई है।

नगर के विभिन्न मुहल्लों में में भी कुत्तों के झुंड झुंड ने एक छत्रराज कायम कर रखा है।मुहल्लों से निकलने में कुत्तों के हमला करने का ख़ौफ़ बना रहता।सड़कों पर कुत्तों की शौच की गंदगी के पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है।वहीं मकानों की छतों पर बन्दरों का आतंक भी चरम सीमा पर है,टैरिस पर पानी के टैंकों को खोलकर उसमें नहाना पानी को गन्दा करना छत पर सुखाने के लिये डाले गये कपड़ों को लेकर भागना और कपड़ों का फाड़ना बन्दरों का मुख्य शगल है।नगर पालिका परिषद द्वारा बन्दरों,कुत्तों को पकड़वा कर बाहर कही दूर छोड़ देने से एक दो हफ्ता तो सुकून रहता मगर उसके बाद फिर से इनकी तादाद दुगनी नज़र आने लगती है।नगर के सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन से इन कुत्तों और बन्दरों से निजात दिलाने की मांग करते हुए कही दूर जंगलों में छोड़ने की मांग की है।
- सड़क पार कर रहे बाइक सवार को कार ने रौदा
- *बीजपुर पुलिस ने फरार चल रहे 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
- *डायरिया के प्रकोप से 15 बीमार, एक की मौत, स्वास्थ्य महकमा की घोर लापरवाही आईं सामने।*
- लोनी इंदिरापुरी से शाहदरा टर्मिनल तक शुरू हुई इलेक्ट्रिक ए सी बस सेवा, विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने किया शुभारंभ
- *पीएमश्री पल्हारी नगवां में शुरू हुआ त्रैसाप्ताहिक समर कैंप*