गर्मी से लोगों का हाल बेहाल,तापमान पहुंचा 37 डिग्री पर

इस गर्मी भी विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से पानी की किल्लत ग्रामीणों को झेलनी पड़ेगी।

राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़। इन दिनों तेज धूप और भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है।भीषण गर्मी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।तेज धूप और भीषण गर्मी के प्रभाव से लोग अपने घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे है।सुबह 11 बजे के बाद से सड़के व बाजार सुनसान होने लगती है।मंगलवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।लोगों का कहना है कि कई गांव में भू जल स्तर काफी नीचे चला गया जिससे इस गर्मी में पानी की किल्लत देखने को मिल सकती है।वही सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत लगाए जालमीनार बेड़ाहरियारा,भेलवारा, कुसुंभा में अब तक हाथी के दांत साबित हो रहे है।ठेकेदार और विभाग दोनों भीषण गर्मी में चैन की नींद सो रहे हैं।तीनों पंचायत में लगभग 90 सोलर जल मीनार का निर्माण कर ग्रामीणों को घर घर पानी पहुंचना था लेकिन विभाग के इस लापरवाही की वजह से इस गर्मी भी लोगों को पानी के तड़पना होगा।

Leave a Reply