यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता पर लोगों ने दिया बधाई

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 18 अक्तूबर 2024 नबीनगर प्रखंड के माझियावां पंचायत के सुरार गांव निवासी रमाशंकर ने यूजीसी नेट/जे आर एफ परिक्षा मे अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है।रमाशंकर सुरार गांव निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक एवं नबीनगर थर्मल पावर विस्थापित किसान मजदूर वेलफेयर समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह के पुत्र है।रमाशंकर की सफलता पर पिता राम प्रसाद सिंह ने कहा कि नेट परीक्षा में रमाशंकर की सफलता कड़ी मेहनत का परिणाम है।उसकी सफलता परिवार और क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।वही रमाशंकर ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और परिवार जानो को दिया है।रामाशंकर के सफलता पर उसके जीजा शिक्षा विभाग औरंगाबाद के डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह, चाचा शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह,दीपक कुमार,चंदन कुमार,मार्कण्डेय सिंह, कृष्णा सिंह,राजेश्वर सिंह,अनूप कुमार,शत्रुध्न कुमार,मिर्तुंजय सिंह,अशोक सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।