दैनिक समाज जागरण संवाददाता
वारिसलीगंज( नवादा)। आदर्श ग्रीन ग्राम पंचायत दोसुत के किसान भवन दोसुत में विधिक साक्षरता सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधिक प्राधिकार नवादा के पैनल अधिवक्ता डॉ. संजय कुमार मिश्रा, लोक अदालत कर्मी सुशील कुमार, कुणाल कुमार, अनित कुमार, पीएलवी चन्द्रमौली शर्मा, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार ने सरकार द्वारा प्रायोजित विविध लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। लोगों को संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्यों का पालन एवं अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। पैनल एडवोकेट ने गरीबी उन्मूलन, तेजाब हमला के पीड़ितों, मनरेगा, बालश्रम, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति, जनजाति के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। आपदा, मानव तस्करी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास आदि पर भी विस्तार के साथ बताया गया। शिविर में मंच का संचालन कृषि समन्वयक मदन मोहन प्रसाद ने किया। समाजसेवी अजय कुमार रविकांत ने जागरूकता शिविर में लोगों की भागीदारी के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस बीच अधिकारियों को पौधा लगा गमला, अंगवस्त्र, श्रीमद्भागवत गीता एवं तौलिया देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीओ प्रेम कुमार, बीएओ पवन कुमार, पंचायत सचिव अशोक कुमार, मुखिया सुलेखा देवी, सरपंच फूल कुमारी दास, संजीव कुमार, सूरज उर्फ सुग्गू सिंह, चंदन, करण सहित अन्य उपस्थित थे।