समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ नगर परिषद बिहटा में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि स्थानीय लोगों में नाराजगी चरम पर पहुंच गई है। लोगों ने सफाई सुनिश्चित करने की मांग उठाई है. आरोप है कि सफाईकर्मियों की छुट्टी के कारण हर रविवार बाजार, प्रमुख सड़कें और भीड़भाड़ वाले इलाके कचरे से पट जाते हैं, जिससे संक्रमण और दुर्गंध की समस्या बढ़ जाती है। अमहारा वार्ड के पार्षद सन्नी कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों ने नगर परिषद को पत्र सौंपकर सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने और रविवार को भी नियमित सफाई करवाने की मांग की है। पार्षदों का कहना है कि त्योहारों और सप्ताहांत पर आमतौर पर लोगों की आवाजाही अधिक होती है, ऐसे में सफाई और जरूरी हो जाती है, लेकिन नगर परिषद इस पर गंभीर नहीं दिख रही।इसे लेकर नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भी लोगों ने जमकर नाराजगी जताई।वार्ड 19 के पार्षद सन्नी कुमार ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने इस वर्ष सफाई कार्य के लिए 20 लाख रुपये के बजट वाले टेंडर को 60 लाख में पारित किया, फिर भी सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए जिलाधिकारी और नगर विकास मंत्री को आवेदन भी सौंपा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने यह भी शिकायत की कि जन समस्याओं को सुनने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं था।केवल खानापूरी के लिए कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से एक प्रतिनिधि भेजा गया। इस अवसर पर नाली निर्माण सहित कई विकास योजनाओं के प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए। स्थानीय नागरिकों की साफ मांग है कि नगर परिषद स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे और सभी वार्डों में नियमित सफाई सुनिश्चित करे, ताकि गंदगी और बीमारियों से लोगों को राहत मिल सके। जन संवाद के मौके पर अविनाश कुमार, शैलेश कुमार, मुकुल कुमार, अनिल सिंह, श्यामल कुमार सहित कई महिला -पुरुष नगरवासी उपस्थित रहे।