समाज जागरण, कौशल किशोर प्रखंड़ संवाददात्ता, विश्रामपुर
पलामू (झारखंड) 23 फरवरी 2023 :- विश्रामपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में परिवार कल्याण दिवस मनाया गया.साथ ही छोटा परिवार खुशी आपार के तहत लोगो को जागरूक भी किया गया.इसके अलावा युवा मैत्री केंद्र का उद्घाटन हुआ.केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ लिली स्टेला पूर्ति व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एम प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.डॉ लिली स्टेला पूर्ति ने कहा कि अपने जिंदगी में दो बच्चों को आधार बनाएं एवं दोनों का अंतर 5 साल का रखे.उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि बंध्याकरण ही एक हल नहीं है
बल्कि उसके लिए बहुत सारे उपाय हैं जो परिवार को सीमित कर सके कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लिली स्टेला पूर्ति व संचालन डीपीएम पंकज कुमार पांडेय ने किया.कार्यक्रम के अंत मे कई महिलाओं को स्वस्थ्य किट दिया गया.मौके पर पंकज कुमार सिंह,मिथिलेश कुमार दुबे,नरेश कुमार भारती,इस्लामुद्दीन खलीफा,अरविंद पाल,मिनहाज आलम,राजेंद्र सोनी,बसंत यादव,गौतम कुमार,आदित्य पाल,फिरोज अंसारी,इशरार हवारी,शमशेर हवारी,शवेब साह,संजय ठाकुर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
- आरजेडी नेता तेज प्रताप के विवादित ब्यान पर पुलिस महकमें मे आक्रोश, कार्यवाही की मांग
- राहुल को वियतनाम से इतना प्रेम क्यों है : रविशंकर प्रसाद
- पुणे के वानवाड़ी। व्यावसायिक इमारत में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने बुझाई, कोई हताहत नही
- थाना रायपुर पुलिस ने फरार चल रहे, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया त्योहार, डीजे पर लगी रोक