बिनपुर प्रखंड के अमाकुली गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार किया

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम जिले के बिनपुर दो नंबर ब्लॉक के अमाकुली गांव के लोगों ने शनिवार को लोक सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया। अमाकुली गांव में 50 से ज्यादा परिवार निवास करते हैं। आजादी के इतने साल बाद भी इस अमाकुली गांव के लोग विकास से कोसों दूर हैं। यहाँ मुलभुत सुविधाओं का घोर अभाव है। हालाँकि गाँव में पेयजल हेतु दो नल हैं, लेकिन अमाकुली गाँव के आदिवासी समुदाय के लोगों को कई वर्षों तक अनुपयुक्त और बदबूदार पानी पीकर रहना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय वोट मांगने नेता मंत्री आते हैं और सिर्फ बड़े बड़े वादे कर ग्रामीणों को ठगते हैं। गांव में विकास के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति होती है। कितने ही परिवारों को कई सालों तक इसी तरह दिन गुजर बसर करना पड़ता हैं। मानसून के दौरान, सड़क दुर्गम हो जाती है, अगर गाँव में कोई बीमार होता है, तो उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए पाँच किलोमीटर पानी और कीचड़ को पार कर जाना पड़ता है। समुचित इलाज के अभाव में लोग काल के गाल समा जाते हैं। अमाकुली गांव के आदिवासी परिवार अस्वस्थ वातावरण में बीमारी के साथ जीवन गुजर बसर करने के लिए मजबूर है।