अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमीन विवाद मे आत्मदाह के लिए पहुंचे लोग, प्रशासनिक आश्वासन के बाद घर लौटे।

समाज जागरण दीपक कुमार प्रखंड सवादाता छतरपुर

पलामू (झारखंड)9जुलाई2024 छतरपुर:छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय मुख्य द्वार पर पर मंगलवार को अपनी जमीन पर अवैध रूप से दखल और प्रशाशनिक निकम्मेपन के विरुद्ध थाना क्षेत्र के बगैया पंचायत के चोड़ार निवासी शिवनन्दन राम अपनी पत्नी व परिवारजनों के साथ पेट्रोल व माचिस लेकर आत्मदाह करने के जिद के साथ मुख्य द्वार पर बैठे रहे। इस दौरान प्रशासनिक सहयोग की आश्वासन के साथ उन्होंने अपना इरादा बदला और अपने परिवार जनों के साथ घर वापस चले गए।


हालांकि इस दौरान दंडाधिकारी सह बीडीओ आशीष कुमार व चिकित्सको के मौजूदगी से मामला सुलझाने का प्रयास किया गया। इस सम्बंध में शिवनन्दन राम ने बताया कि उनके पिता दो भाई थे जिसमें उनकी पुस्तैनी सम्पति को उनके ही परिवार के दूसरा पक्ष अर्जुन राम,अवध राम,सिनेश्वर , उर्मिला देवी,सुनीता देवी, संगीता कुमारी व अन्य बाजबरन जोत कोड कर रहे है। सारा कागजात के बाद भी जब अपने ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ जब वे अनुमंडल, अंचल,व थाना पहुंचते है तो आश्वशनो के अलावा कुछ नही मिलता।दूसरा पक्ष पुलिस के सामने ही अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करने व मारपीट करने लगता है। वे सभी मूकदर्शक बने रहते है।उन्होंने कहा कि फिलहाल जमीन पर 188 धारा के तहत मुकदमा लंबित है। बाद इसके उनके जमीन में ही घर का निर्माण किया जा रहा है।अनुमंडल,अंचल थाना सभी जगह लगातार आवेदन देने के बाद भी कुछ नही किया जा रहा है। मजबूरन वे प्रशासन के जानकारी देने के बाद पूर्व के घोषित तिथि 9 जुलाई को वे आत्मदाह करने अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे।इस सम्बंध में छतरपुर प्रशासन उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को लेकर अनुमंडल और अंचल कार्यालय में मामले की निस्पादन किया जाएगा।तब जाकर शिवनंदन राम व उनके घर के रंजित कुमार, फूलकुमारी देवी ,गीता देवी,चिंता देवी,ममता देवी, बुधन समेत लोग आत्मदाह को कुछ दिनों डाल दिया तथा अपना इरादा बदल घर वापस गए। इस बाबत शिवनंदन राम वगैरह ने कहा कि हम लोग प्रशासन के इस आश्वासन पर भरोसा कर घर जा रहे हैं लेकिन अगर मेरे साथ नहीं हुई तो पलामू उपायुक्त के समक्ष आत्मदाह करेंगे। प्राप्त सूत्रों के अनुसार शिवनंदन नाम के दूसरे पक्ष अर्जुन राम तथा उसके बेटे विनय एवं उक्त भूमि पर कार्य कर रहे दो बाहरी लोगों को छतरपुर पुलिस हिरासत में लिया है।