ढेंगुरा बिरहोर टोला में पीभीजीटी विशेष शिविर का आयोजन।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

उपविकास आयुक्त हजारीबाग के आदेशानुसार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कटकमदाग के मार्गदर्शन में आकांक्षी प्रखंड कटकमदाग के ग्राम ढेंगुरा बिभहोर टांडा ग्राम पंचायत ढेंगुरा मे पीभीजीटी के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह पर विशेष विकास के कार्य किया जा रहे हैं। उसी के तहत आज एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। आज के शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया तथा दवाइयां प्राप्त कि। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा मलेरिया कि जांच हीमोग्लोबिन कि जांच स्किल एनीमिया कि जांच और ट्यूबरक्लोसिस कि बलगम का जांच किया गया। आज के शिविर में आधार कार्ड संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। बाल विकास परियोजना के तहत सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से बच्चियों के स्कूलॉरशिप के लिये आवेदन प्राप्त किए गए। आज के शिविर में बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा बैंक खाता से संबंधित भी लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया तथा पेंशन कि निकासी, मनरेगा के तहत नई जॉब कार्ड बनाया गया, तथा सामाजिक सुरक्षा से पेंशन के लिए नए आवेदन प्राप्त हुए। प्रखंड आकांक्षी फेलो, नीति आयोग के पंकज कुमार ने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य विशेष रूप से कमजोर जनजातियों के समूह में विकास की गति को तेजी से बढ़ना है तथा उनको हर एक प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ उन तक पहुंचना है। इन जनजातीय को बेहतर स्वास्थ्य,शिक्षा, कृषि सामाजिक विकास तथा आर्थिक विकास के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आज के शिविर में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्री महेश राम ने बताया कि हम सब विभागों के साथ समन्वय बैठाकर एकसाथ मिलकर बिरभोर समाज के विकास के लिये हरसंभव कार्य कर रहे है, इनके समस्या के निष्पादन के लिये लगातार लगे हुए है। ढेंगुरा पंचायत के मुखिया श्रीमती कंचन देवी ने बताया सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सेवा बिरभोर समाज तक पहुंचना और इनका विकास करना हमारा लक्ष्य है और हम इनसे लगातार इनकी समस्या से अवगत होते रहते है तथा इसका समाधानके के लिये लगातार कोशिस कर रहे है। आज के शिविर मे स्वास्थ्य विभाग से डॉ. शुभरान्त सुमन, डॉ. स्नेहा नग, पिंटू शर्मा, ताशु प्रसाद, बी टी टी अलका कुमारी, महेश कुमार, महिला एवं बाल विकास से मैमुन निशा तथा अनुसूईया कुमारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी घनश्याम महतो, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप तिर्की जी, पंचायत सचिव राम प्रसाद महतो, ब्राह्मदेव साव, पीरामल फाउंडेशन से आयुषी वर्मा तथा नेहा वालदे, सामाजिक सुरक्षा से राजकुमार ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।