सड़क बनते ही निकल आए गड्ढे

नगर पालिका द्वारा वार्ड के अंदर बनवाई जा रही सड़कों में गुणवत्ता का अभाव

फोटो 02

धनपुरी। स्थानीय नगर प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 24/25 एवं अन्य वार्डों में सीमेंटेड रोड के ऊपर डामरीकृत सड़क बनाई गयी है। 4 दिन पहले रोड बनाईं गई है वाहन के निकलते ही जगह जगह से रोड में गढ्ढे दिखने लगे हैं। वार्ड नंबर 24 के पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि कि रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे गढ्ढे पर सूखी गिट्टी डाल कर ऊपर से रोड बना दिया गया है। सड़क पर रोलर अच्छी तरह से नहीं चलाया गया, सड़क थिकनेस टेंडर के नियमानुसार होता दिखाई नहीं दे रहा है। अभी से उक्त सड़क की गुणवत्ता एवं निर्माण में भ्रष्टाचार पर वार्ड वासियों द्वारा कई तरह के सवाल उठाए जाने लगे हैं।

स्थानीय रहवासियों का मानना है कि नगर पालिका द्वारा डामरीकरण रोड बनाए जाने पर रोड पर चलने में लोगों को अब सहूलियत होगी। वार्डवासियों द्वारा रोड बन जाने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की जा रही है कि नगर पालिका के द्वारा डामरीकरण रोड बनाए जाने से रास्ता सुगम व अच्छा हो जाएगा नगर पालिका की एक अच्छी पहल मानी जा रही है साथ ही सड़क निर्माण में बरती जाने वाले अनियमितताओं के कारण सालों साल चलने वाली रोड कुछ साल में जगह जगह से खराब को लेकर लोगों द्वारा अनेक प्रकार के सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

थिकनेस में गड़बड़ी

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि सड़क की मोटाई कहीं किनारे पर बहुत ही कम देखी जा रही सड़क में चिकनाई तो दिखाई नहीं दे रही है, एक ही बरसात में सड़क खराब होने की संभावना बताई जा रही है। जो नगरपालिका द्वारा पैसों के दुरुपयोग की आशंकाओं को आधार प्रदान करता है। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले ही सड़कों का निर्माण किया गया था पुनः सड़क के ऊपर सड़क का निर्माण कहां तक उचित है और सड़क पर सड़क बना कर शासकीय राशि की होली क्यों खेली जा रही है यह लोगों की समझ से परे है।

पानी निकासी का अभाव

बताया जाता है कि गत दिनों डामरीकरण रोड का निर्माण किया गया जिस पर रोलर का उपयोग रोड के किनारे किनारे ना होने के चलते गिट्टी रोड पर अलग दिख रही है साथ ही सड़क में मजबूती भी दिखाई नहीं दे रही है, रोड में गड्ढे दिख रहे हैं जिससे बरसात के समय रोड की गुणवत्ता की पोल स्वत: ही खुल जाएगी। पानी ना निकलने से रोड हालत फिर वैसे ही हो सकती है इसलिए रोड की गुणवत्ता की जांच कराई जानी चाहिए इसे गुणवत्ता पर कोई सवाल ना उठे।

फिर होगी तोड़फोड़

बताया जाता है कि बनाई गई रोड के नीचे से अभी नयी पाइपलाइन विस्तार होना बाकी है। फिर भी ‌ नगर पालिका को इतनी जल्दी थी कि पाइप लाइन विस्तार के पूर्व भी डामरीकरण रोड का निर्माण लाखों रुपए लागत से बनाई गई। निकट भविष्य में पाइप लाइन विस्तार के लिए रोड को फिर तोड़फोड़ किया गया तो इससे होने वाली आर्थिक क्षति का जिम्मेदार कौन होगा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नए पाइप लाइन के विस्तार को लेकर रोड की तोड़फोड़ होने की संभावना है, फिर भी विना कोई प्लानिंग नगरपालिका द्वारा निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं।

बंगवार रोड में भी गड़बड़ी

इसी तरह से वार्ड नंबर 21 बंगवार पहुंच मार्ग में एक सप्ताह पहले सीमेटीकृत रोड के ऊपर डामरीकरण रोड बनाया गया है लगभग 40 मीटर रोड पर बजरी डस्ट नहीं डाली गई गुणवत्ता की अनदेखी के चलते रोड से गिट्टी निकलने लगी है नगर पालिका गुणवत्ता से समझौता तो नहीं करती फिर यह कैसे ठेकेदार और इंजीनियर के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह से वार्ड नंबर 7 में भी शिकायत इंजीनियर को देकर रोड को सही करने की बात कही गई है।

Leave a Reply