BIG Breeaking: नेपाल में विमान हादसा, पांच भारतीय समेत 72 यात्री थे सवार,


नित्यानंद झा राजू समाज जागरण मधुबनी/नेपाल
मकर संक्रान्ति की सुबह नेपाल में एक बड़ी विमान दुर्घटना की खबर सुनते ही पडोसी देश नेपाल सहित भारत के सीमावर्ती भाग के लोग सहम गये. रविवार की सुबह नेपाल के यति एयरलाइंस का एक विमान पोखड़ा के लिए उड़ा. पोखरा विमान स्थल पर लैंड करने से पहले ही विमान में आग लग गई अपुष्ट समाचार के अनुसार पोखरा विमान स्थल पर लैंड करने से पहले विमान एक पहाड़ी से टकरा गयी थी. हादसे का कारण खराब मौसम भी बताया जा रहा है. हलाकि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. नेपाल नागरिक उड्डयन विभाग के महाप्रबंधक प्रेम नाथ ठाकुर ने दूरभाष पर बताया कि विमान लैंड करने से विमान में आग लगी. अभी तक 29 शव निकाले जा चुके हैं. विमान में चालक दल के चार सदस्यों और पांच भारतीय सहित विमान में कुल 72 यात्री सवार थे. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.


नेपाल नागरिक उड्डयन विभाग के प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नेपाल के स्थानीय समय 10:50 बजे विमान का संपर्क टावर से कट गया. यति एयर प्रालि में 37 पुरुष, 25 महिला, 03 बालक 03 शिशु और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. अभीतक 29 शवों को बाहर निकाला जा चुका है जिसमें 18 पुरुष, 10 महिलाएं और एक बालक शामिल हैं. नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस नेपाल प्रहरी और रिस्क्व्यू एवं फायर फाइटिंग दल को रिस्क्व्यू एवं उद्धार कार्य में लगाया गया है.