दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो/उमाकांत साह के साथ संवाददाता/सदानंद पंडित
बेलहर जीविका द्वारा विभिन्न पंचायतों के जीविका दीदियों के बीच पौधा ग्राम संगठन के माध्यम से वितरण किया गया ।जानकारी के अनुसार घोड़बहियार पंचायत में ग्राम संगठनों के माध्यम से जीविका दीदियों को एक एक पौधा दिया गया। वृक्षों में फलदार आम, अमरूद के अलावा अन्य पौधे की किस्में उन्नत बीज वाले पौधे दिया गया। वहीं लेखापाल के द्वारा जानकारी दी गई कि हर जीविका दीदियों को निशुल्क पौधा और वृक्ष लगाने के तरीके को बताया गया, ताकि अधिक से अधिक पौधा लग सके।प्राचीन समय से ही पेड़ पौधे की पूजा करना हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है, और आज भी हम किसी ना किसी रूप में पेड़ पौधे की पूजा अवश्य ही करते हैं ।शास्त्रों के अनुसार हर मनुष्य को अपने जीवन काल में एक पेड़ लगाना अवश्य चाहिए ।अगर किसी कारणवश मनुष्य एक पेड़ काटता है तो उसे 10 पेड़ लगाकर उनका पालन करने के उपरांत एक पेड़ काटने के पाप से मुक्ति मिलती है।