दैनिक समाज जागरण अमन कुमार गुप्ता रोहतास।
रोहतास जिला के अंतर्गत रोहतास प्रखंड में मंगलवार को गांव के लोगों ने शिव मंदिर के बगल में वृक्षारोपण किए। लोगों ने इस काम की प्रशंसा की और साथ ही साथ बताएं कि ऐसा ही काम सभी लोगों को मिलकर करना चाहिए। ताकि आने वाले गर्मी के दिनों में गर्मी से राहत मिले। मौके पर पीयूष ने बताएं कि वृक्षारोपण के प्रक्रिया एक तरह बड़े वृक्षों के रोपण की प्रक्रिया से अलग है तो दूसरी तरफ बीज बोकर पेड़ उगाने की प्रक्रिया से भी भिन्न है। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधा लगाना बहुत जरूरी है। पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़ पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़ पौधों से ही होती है। पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। इस मौके पर पीयूष कुमार, अमन कुमार गुप्ता, रंजन कुमार, राकेश कुमार कुंदन कुमार,सत्येंद्र सोनी उपस्थित थे।