उमरिया
जिले के नौरोजाबाद में अवैध गतिविधियां की भरमार है, अवैध शराब और नशे का सामान बड़ी ही आसानी से मिल रहा है, इसके अलावा एक सफेदपोश नेता के घर रात को जुएं का फड़ हर रोज संचालित हो रहा है, जिसकी भनक शायद खाकी को है मगर कार्यवाही करने की हिमाकत नहीं कर पा रही है और जिला पुलिस की मुखिया की सोच और अपराध पर जीरों टालरेंस के सपनों पर पुलिस जमकर पानी फेर रही हैं। सफेदी का डर दिखाकर हो या फिर नोटों के सहारे हो रात के अंधेरे में घर पर ही जुएं का खेल खेला जा रहा है। नशे के अवैध काम से लेकर हर वह काम जो शायद कोई न कर सके वह काम एक सफेदपोश नेता जी करते जा रहे हैं। जिन पर हाथ रखाना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है। हालांकि एस पी के जीरों टालरेंस अपराध पर जुएं की फड़ एक बदनाम दाग है।