अन्नकूट पर महंत आवास पर पुलिस का पहरा,परंपरा टूटने का आरोप

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
अन्नकूट महोत्सव पर महंत आवास से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए चल प्रतिमा बाहर नहीं निकाली गई, जिससे इस परंपरा के टूटने पर विवाद खड़ा हो गया। इस परंपरागत आयोजन में महंत परिवार की ओर से शिव-पार्वती एवं गणेश की चल प्रतिमा को सजाकर मंदिर तक ले जाने का रिवाज है। इस बार प्रशासनिक आदेशों के कारण यह परंपरा महंत आवास पर ही सीमित रही।

सुबह से ही टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास के बाहर पुलिस बल तैनात था। आरोप है कि पुलिस ने दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को रोका। पुलिस ने आवास के बाहर पहुंचने वाले भक्तों को बताया कि आयोजन नहीं हो रहा है, जिससे श्रद्धालु असहज हो गए और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। महंत आवास पर ही चल प्रतिमा का पारंपरिक श्रृंगार और पूजन करके रस्म अदा की गईं।

महंत परिवार ने इस घटना पर गहरी आपत्ति जताई है। पंडित वाचस्पति तिवारी ने कहा कि प्रशासन ने इस प्रतिबंध का आधार एक लंबित मुकदमे को बनाया है, जो मंदिर प्रशासन की वजह से अदालत में चल रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि यह परंपरा रोकनी थी, तो प्रशासन ने पहले ही इसकी सूचना क्यों नहीं दी।

इस मामले में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के एसडीएम शंभू शरण ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि महंत परिवार की प्रतिमा को लेकर विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है और मंदिर प्रशासन को भी इस मामले में नोटिस मिली है। हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।