दैनिक समाज जागरण
ककोड: ककोड पुलिस कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने अपराधियों पर कहर बनकर टूटेगी। जनता को सुरक्षा – का एहसास यथार्थ तौर पर होगा। थाना ककोड थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने वार्ता के दौरान बताया की पुलिस की टीम सिविल ड्रेस, फैंटम, पीआरबी , सहित पैनी नजर बनाए हुए हैं उपरोक्त बात थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कही। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने बताया कि अधिकतर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिन पर पुलिस अपनी नजर जमाएं हुए हैं । बाजार में आने वाली महिलाओं ,बच्चियों स्कूली छात्रा छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि महिला व पुरूष पुलिस कर्मी भी सिविल ड्रेस में कार्यरत हैं उन्होंने कहा की आगामी पर्व अहोई अष्टमी धनतेरस दीपावली गोवर्धन पूजा भैया दूज के दृष्टिगत कार्ययोजना तैयार कर कर लीं गई है क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी। रविवार को कोतवाल ने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ बैठक कर जरूरी दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुशासन के बिंदु पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी हलका प्रभारियों व बीट कांस्टेबलों को क्षेत्र में निरंतर गश्त करते रहने के लिए कहा।

त्यौहारों पर पुलिस की अपराधियों पर होगी पैनी नजर :- लोकेश प्रताप सिंह
चोला: चोला पुलिस कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूटेगी। जनता को सुरक्षा – का एहसास यथार्थ तौर पर होगा। चोला थाना अध्यक्ष लोकेश प्रताप सिंह ने वार्ता के दौरान बताया की पुलिस की टीम सिविल ड्रेस, फैंटम, पीआरबी , सहित पैनी नजर बनाए हुए हैं उपरोक्त बात थाना अध्यक्ष लोकेश प्रताप सिंह ने कही। इस दौरान चोला थाना अध्यक्ष ने बताया कि अधिकतर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिन पर पुलिस अपनी नजर जमाएं हुए हैं ।बाजार में आने वाली महिलाओं ,बच्चियों स्कूली छात्रा छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि महिला व पुरूष पुलिस कर्मी भी सिविल ड्रेस में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा की आगामी पर्व अहोई अष्टमी, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, के दृष्टिगत कार्ययोजना तैयार कर कर लीं गई है क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी। रविवार को कोतवाल ने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ गस्त कर जरूरी दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुशासन के बिंदु पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी हलका प्रभारियों व बीट कांस्टेबलों को क्षेत्र में निरंतर गश्त करते रहने के लिए कहा।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा नशीली दवा एवं मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बुलंदशहर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नशीली दवाओं की लत एवं मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज बुलंदशहर में किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित, प्रधानाचार्य डॉ रश्मि फौजदार, डॉ शिखा कौशिक असिस्टेंट प्रोफेसर, जिला अस्पताल से डॉ कमलेंद्र भारद्वाज, डॉ संदीप तिवारी एन.टी.सी.पी कॉर्डिनेटर, साइकोलॉजिस्ट डॉ विकास कुमार, डॉ सुदेश कुमार द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित ने युवाओं को कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए नशे से दूर रहने और इस विषय में आसपास जागरूकता करने की भी अपील की।
वक्ताओं द्वारा युवाओं को पान, तंबाकू, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान, बीमारियों के विषय में विस्तार से बताया गया। युवाओं को न सिर्फ नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने बल्कि ऐसे वातावरण में रहने से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी नुकसान से भी अवगत कराया गया। युवाओं को नशा मुक्ति संबंधी प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई गई एवं कहा गया कि इस विषय पर अपने आसपास जागरूकता अवश्य फैलाएं। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ रश्मि फौजदार एवं डॉ शिखा कौशिक असिस्टेंट प्रोफेसर का विशेष सहयोग रहा एवं उन्होंने युवाओं को नशा नहीं करने और इसके प्रति जागरूक रहने की अपील की। कार्यक्रम के संचालन व संयोजन में कार्यक्रम पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार ने सहयोग प्रदान किया।

भाकियू महाशक्ति के पदाधिकारी ने किया एटीएम ऑफिस का घेरा
बुलंदशहर,,, भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने जनपद बुलंदशहर की तहसील खुर्जा में तैनात लेखपाल गौरव शर्मा के द्वारा चकरोट निकलवाने के नाम पर अवैध धनराशि मांगने एवं गौरव शर्मा पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सस्पेंड न करने पर अनशन करने की धमकी दिया है। किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ता दरोगन की निधि संपत्ति में से लेखपाल के द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कराने एवं जबरन रास्ता निकलवाने के नाम पर अभय तो घई करने गांव ईशनपुर मैं चकरोट नंबर 235 को ना खुलवाने, ग्राम खरसिया चुहरपुर में चक रोड नहीं निकलवाने आदि की समस्याओं को लेकर कार्रवाई करने की को लेकर जिलाधिकारी महोदय जी के नाम का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह को ज्ञापन सोपा 3 दिन में कार्यवाही न होने पर 26 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठने की रणनीति बनाई गई जिसमें भारतीय किसान यूनियन महाशक्तिक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह नहीं हुई कार्रवाई तो 26 अक्टूबर से अनशन पर बैठेंगे ।

डीपीबीएस कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह के निर्देशन में यूजीसी एंटी रैकिंग डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म विद्यथियो को दिखाई गयी
अनूपशहर: डीपीबीएस कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह के निर्देशन में यूजीसी एंटी रैकिंग डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म विद्यथियो को दिखाई गयी । इस अवसर पर प्राचार्य जी.के सिंह ने छात्र-छात्राओं को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है। महाविद्यालय के अंदर सीनियर छात्रों द्वारा आपका इंट्रोडक्शन या कोई पनिशमेंट या रैगिंगग के नाम पर आपके साथ टॉर्चर या मिसबिहेवियर करते हैं तो आप इसकी सूचना महाविद्यालय में एंटी रैगिंग समिति को दें या स्वयं आकर प्राचार्य जी को बताएं। क्योंकि ट्रैकिंग एंटी रैगिंग एक अपराध है और हमारा महाविद्यालय रेगिंगग मुक्त महाविद्यालय की श्रेणी में आता है। विगत वर्षों में रैगिंग मुक्त है। उन्होंने छात्रो को टोलफ्री नम्बर 18001805222 तथा ईमेल [email protected] के बारे में भी बताया।
इस डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म में दिखाया गया कि हमारे जहन में कभी रैगिंग की वजह ढूंढने का ख्याल नहीं आता है। आखिर क्यों होती है रैकिंग ? रैगिंग बढ़ावा कैसे मिलता है, आखिर यह कैसी परंपरा है इससे निकलने इतना मुश्किल क्यो हो गया है? आखिर क्यो किसी भी मारपीट या एब्यूज या टॉर्चर जो कॉलेज या महाविद्यालय के बाहर होती है । कैंपस के अंदर मजाक, इंट्रोडक्शन या फॉर्मेलिटी का नाम देकर रैगिंगग की जाती है। रैगिंग एक अपराध है उसको किसी भी प्रकार से बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर भुवनेश कुमार डॉक्टर तरुण श्रीवास्तव डॉ राजीव गोयल डॉक्टर विशाल शर्मा डॉक्टर मयंक शर्मा पंकज गुप्ता सत्य प्रकाश सचिन अग्रवाल डॉक्टर सुधा उपाध्याय कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ का त्योहार : युवा समाजसेवी योगेश शर्मा
चांद का दीदार करने के बाद तोड़ा व्रत : प्रदीप कुमार गौतम एडवोकेट
शिकारपुर : नगर में और ग्रामीण इलाकों में करवा चौथ का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया सुहागन महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ निर्जला व्रत रखा और सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लम्बी उम्र और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की दिनभर उपवास के बाद शाम को चांद के दीदार के साथ व्रत खोला गया करवा चौथ के दिन सुबह से ही महिलाओं ने सरगी खाकर व्रत की शुरुआत की सोलह श्रृंगार में सजी-धजी सुहागिनें दिनभर बिना पानी पीए व्रत रखती है और शाम को परंपरागत तरीके से भगवान शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश, और चन्द्रमा, का पूजन करती है इसके साथ ही महिलाओं ने करवा चौथ पर अपने पति की दीर्घायु जीवन के लिए व्रत रखते हुए सोलह श्रृंगार का महत्व बताया इस व्रत को पति-पत्नी के रिश्ते की मजबूती का प्रतीक माना जाता है पूरे दिन पूजा-पाठ के साथ कथा सुनकर इस व्रत को सम्पन्न किया जाता है ।

हापुड़:- पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
हापुड़ एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियों ने हापुड़ के रिज़र्व पुलिस लाइन में शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि। हर साल 21 अक्टूबर को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में चीनी सैनिकों का मुकाबला करते हुए वीर जवानो ने प्राणों की दी थी आहुति उनके में पुलिस स्मृति दिवस पर देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है

भाकियू टिकैत की हुई मासिक पंचायत, पंचायत में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान व 23 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर रवाना को लेकर चर्चा हुई
हापुड़ : जिला मुख्य कार्यालय पर भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई जिसकी अध्य्क्षता जिला कार्यकारणी सदस्य चौधरी जन्म सिंह और संचालन जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने किया। मासिक पँचायत में मुख्य मुद्दा आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर की गई है। आगामी 23 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर रवाना होने को लेकर विशेष चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पहले प्रत्येक माह की 25 तारीख को जिला मुख्यालय पर होने वाली बैठक अब जिला कार्यकारणी के निर्णयानुसार प्रत्येक माह की 21 तारिख को की जाएगी।
इसके साथ ही आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर भाकियू टिकैत की ओर से किया जाने वाला भंडारा को लेकर तैयारी करने में जुट जाए। वही आगामी 23 अक्टूबर को जनपद हापुड़ से जिला प्रवक्ता के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में होने वाले धरने में जाने की जोर शोर के साथ तैयारी करने में जुटने का आह्वान भी किया गया।
मासिक पंचायत के दौरान मौजूद महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, पूनम शर्मा जिला उपाध्यक्ष, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंह, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, जिला संरक्षक पीके वर्मा, गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, डॉक्टर मतलूब जिला कार्यकारणी सदस्य, सिंभावली ब्लॉक उपाध्यक्ष नोशाद अली , शब्बू चौधरी, गढ़ ब्लॉक संयोजक हाजी नासिर अली, ग्राम अध्य्क्ष इरशाद अली, तहसील हापुड़ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, ग्राम अध्यक्ष मदनपाल सिंह, विनोद शर्मा, महिलाल सिंह उर्फ गुजराल, डॉक्टर अनिल कुमार, राजा खेड़ा समेत मौजूद रहे।
मासिक पंचायत के दौरान इन लोगों का हुआ मनोयन—– महिला विंग में शोभा देवी जिला उपाध्यक्ष, रमा शर्मा जिला महा सचिव, राजबीरी देवी जिला महा सचिव व सुंदर गुर्जर जिला महासचिव, धौलाना ब्लॉक अध्य्क्ष उमेश राणा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील त्यागी, पिलखुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरान अली, अखिल कुमार को जिला महासचिव, हरेन्द्र सिंह फौजी हापुड़ क्षेत्रीय अध्यक्षऔर हापुड़ सह मीडिया प्रभारी दीपांशु कुमार व धौलाना सह मीडिया प्रभारी गौतम मौर्य समेत को जिमेदारी सौंपते हुए मनोयन कर उनका हौंसला अफ़ज़ाई किया गया है।

सांप काटने के दो मासूम की मौत, घऱ मे पसरा मातम।
गढ़मुक्तेश्वर: घर में सो रही मां और उसके दो बच्चों को सांप ने डस लिया जिसमें एक का नाम साक्षी 11 वर्ष और तनिष्क 9 वर्ष की है सांप के काटने से दोनों मासूमों की मौत हो गई। करवाचौथ की रात हुई इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है। पूरा मामला बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर का है जहाँ एक ही परिवार के तीनों लोगों को सांप काटने से मौत हो गई। पहले दोनों मासूम और मे मां की मौत हो जाने से पूरे गाँव मे मातम का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंचे और परिवार कोआर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया ।

पी डब्लू डी बुलंदशहर में कार्यरत सम्मानित ठेकेदारों ने मीटिंग कर अधिशासी अभियंता को सौंपा अपना मांग पत्र: नरेंद्र बंसल
बुलंदशहर: पीडब्लूडी बुलंदशहर में पंजीकृत ठेकेदारों ने ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बंसल की अध्यक्षता में एक बड़ी बैठक की। जिसमें ठेकेदारों को आ रही समस्याओ को लेकर गहनता से विचार किया गया। सभी ठेकेदारों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उसमें से कुछ समस्या लगभग एक जैसी थी, जो आज प्रदेश स्तर भी उठाई जा रही हैं।
इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए एक मांग पत्र तैयार किया गया जिसमें सभी समस्याओं को बिंदुवार अंकित किया गया। जैसे ठेकेदारों के देयक से पार्ट फिफ्थ पार्ट टू में कुछ धनराशि रोककर अपने पास विभाग ने होल्ड कर लिया है। जिसे रोके हुए लगभग तीन साल के करीब हो चुके हैं जिसका आजतक ठेकेदारों को कोई भुगतान नहीं किया गया। जब ठेकेदारों ने पूछा कि यह धनराशि किस शासनादेश के तहत रोकी गई है। इसका जवाब भी विभाग के पास नहीं है।
अधिकारियों से मिलने पर केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता विभाग द्वारा अब सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार के स्तर पर पांच वर्ष कर दी गई है। लेकिन सड़क की मजबूती के लिए किसी पत्थर या तारकोल की मात्रा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पहले यह रखरखाव की जिम्मेदारी एक वर्ष थी फिर दो वर्ष की गई। लेकिन अब पांच वर्ष रखी गई है। इस जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिए विभाग को अपनी डिजाइन में भी बदलाव करना चाहिए जो नहीं किया गया है। जिस कारण ठेकेदारों में भारी रोष है। इसलिए ठेकेदार आने वाले समय में निविदा ना देने पर भी विचार कर रहे हैं। ठेकेदार से रॉयल्टी छ गुना काटी जा रही है। जबकि ठेकेदार द्वारा जारी रवान्ना विभाग में समय से प्रस्तुत किए जा रहे हैं और भी समस्या जो विंदुवार है अपने मांग पर में दी गई है
