हरहुआ ब्लाक में एक सौ दस बूथों पर नौनिहालों को पिलायी जायेगी पोलियो की दवा

*4मेडिकल ऑफिसर निगरानी करेंगे सेक्टरों की।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी विकास खण्ड में रविवार को एक सौ दस बूथों पर नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी।
इस बाबत पीएचसी प्रभारी हरहुआ डा०सन्तोष कुमार ने बताया कि 0 से पांच वर्ष तक के नौनिहालों को दवा पिलाने के लिए कुल 110 बूथ बनाये गये हैं।बूथों पर 79 टीमों द्वारा दवा पिलायी जायेगी।टीमों की निगरानी हेतु 23 सुपरवाइजर लगाये हैं। साथ ही साथ 4 मेडिकल ऑफिसर लगाए गए हैं जो सेक्टर वाइज निगरानी रखकर किसी समस्या का समाधान कर दवा पिलवाने में मदद करेंगे।उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को बूथों पर दवा पिलाने के बाद छूटे हुए बच्चों को टीम घर -घर जाकर दवा पिलायेगी। किसी भी दशा में शत प्रतिशत रिजल्ट लेना अनिवार्य है।